Wednesday, 6 March 2019

Digital marketing as an emerging career for indian student

Digital Marketing as an Emerging Career for students.

Digital Marketing also known as Internet or Online Marketing, involves email, applications, search engine optimization and marketing services through social media. Through digital marketing small and big companies can reach its large target audience in a very short time to market their Products or Services. 
Digital Marketing Expert Shruti Bubna said that digital marketing is done through Internet and social media. Digital Marketing consists of Search Engine Optimization, Social Media Marketing, Content Marketing, Google and social media ads etc. We have become so dependent on Internet for various reasons that one can not imagine their lives without it now. This dependency has created platform for businesses as well to expand and grow through this online marketing. For students there are various online and offline courses to study from and start their career as a digital marketer. Today irrespective of the size of the company, digital marketers have their own importance. From creating content to managing online Reputation of the company, they manage it all. 

Shruti Bubna is a digital marketer by profession. Along with her full time duties as a professional digital and social media marketeer, she continues to be a student and a  learner of this ever evolving field and takes active interest in spreading knowledge and skills of this domain through her writing and speaking engagements She said  one must have the knowledge of the market for digital marketing. She added that People think it is a job easily done. One just have to regularly post on Facebook and the work of a digital marketing is done. But that's not the truth. To understand it better we asked  few questions to Shruti.

What all is included in Digital Marketing?
Digital Marketing comprises of  social media marketing, organic marketing, mobile marketing, email marketing, search engine optimization, search engine marketing, Content Marketing, Local Business Marketing through Google My Business, different types of ads and more. 

How can students learn Digital Marketing?

Before beginning students must analyze their interest in the field such as which position they are interested in. Is it being a SEO executive, social media executive, account manager etc. Then they can start learning through reliable sources online such as Google Ads Academy, Google Analytics Academy or Hubspot Academy. One can learn from them for free and get certified. This certification course will enhance their knowledge build their profile which can help them grab their desired position in a company or digital marketing agency. 

What qualifications are required?
Learning Digital Marketing is readily available. One can start exploring them at any age. But to land into a job, qualification differs as per the company policies. Talking about some statistics, the demand of digital marketers and graphic designers have increased over time rapidly. Graduate students of marketing and communications can learn about this field and take it up as their career. 

Students have questions while studying Digital Marketing? How to get their answers?

Students need to look for some projects to get practical knowledge about the field. After getting proper knowledge theoretically one can implement it on their practical project. Start with your family or friend's business. Create social media and Google My Business account and start analyzing your performance through it. Implement your theoretical knowledge and  put your creative mind at work. Analyze your performance and put efforts to improve it. This way you can get some practical knowledge as well. If you get stuck somewhere take help of experts. 

Cyber security and Social Media Consultant Shakeel Anjum said that students can start their career by managing social media accounts like Facebook, Instagram and Twitter. He added that businesses hire social media experts to manage their business accounts as well and are paid heavily. 

Saturday, 2 March 2019

डिजिटल मार्केटिंग उभरता हुआ कैरियर छात्रों के लिए । Digital marketing for students




डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट, ईमेल , एप्लिकेशन , सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन और सोशल मीडिया के जरिये की जाने वाली मार्केटिंग है. डिजिटल मार्केटिंग के जरिये कंपनी प्रोडेक्ट व सर्विस की मार्केटिंग करके बहुत कम समय में अपने टार्गेट कस्टमर तक पहुंच सकती हैं. जिसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहते हैं. 

डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट श्रुति बूबना ने बताया कि इंटरनेट व सोशल मीडिया के जरिए डिजिटल मार्केटिंग की जाती है। इसे ऑन लाइन मार्केटिंग भी कहा जा सकता है। डिजिटल मार्केटिंग में सोशल मीडिया, मोबाइल, ई-मेल, सर्च इंजन ऑपटेमाइजेशन को टूल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इंटरनेट की बढ़ती लोकप्रियता ने कंपनियों के लिए साइबर  दुनिया में अपने व्यवसायिक प्रभाव का विस्तार करने का प्लेटफॉर्म तैयार किया है। वैल्यू एडिड प्रोग्राम्स में डिजिटल मार्केटिंग एक उभरता हुआ आकर्षण है, विद्यार्थी इसे ऑन लाइन व ऑफ लाइन सीखकर डिजिटल मार्केटिंग में निपुण हो सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए यह नया उभरता हुआ कैरियर है ।
आज के दौर में हर बड़ी से बड़ी कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट की बड़ी अहमियत होती है. डिजिटल मार्केटिंग टीम के मेंबर बहुत अहम होते हैं. डिजिटल मार्केटिंग मटेरियल को तैयार करने और उसकी ऑनलाइन रेपुटेशन बरकरार रखने जिम्मेदारी डिजिटल मार्केटिंग टीम की ही होती है ।

श्रुति बूबना डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट है जो कि डिजीटल मार्केटिंग में कॉलेज सेमिनार देती है । इनका काम डिजीटल मार्केटिंग के बारे में लोगो को समझाना है । वो छात्रा की तरह डिजिटल मार्केटिंग की बदलत
 चीजो को सीखती है उनका कहना है कि डिजिटल मार्केटिंग लोगो को लगता है कि आसान है लोगो का मानना है कि डिजीटल मार्केटिंग करने से उनका काम  होजाएगा।  डिजिटल मार्केटिंग के लिए आपको मार्केटिंग का ज्ञान होना जरूरी है । लोगो को लगता है डिजिटल मार्केटिंग कोई भी करसकते है फेसबुक पे एड देना पोस्ट करना लोगो को बहुत आसान लगता है 

डिजिटल मार्केटिंग में क्या क्या आता है ?
डिजीटल मार्केटिंग ईतने प्रकार से होती है –
डिजिटल मार्केटिंग में सोशल मीडिया मार्केटिंग, ऑर्गेनिक मार्केटिंग, मोबाइल मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग ,सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
सर्च इंजन मार्केटिंग एवं गूगल बिजनेस अकाउंट आते है ।

छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग केसे सीखना चाइए ?

पहले उनको देखना चाईए की उनको मार्केटिंग में इंटरेस्ट है के नहीं उनको यह भी देखना है कि कोंसी फील्ड में उन्हें ज्यादा रूचि है जैसे हेल्थ , होटल , ईकॉमर्स एवं पॉलिटिक्स आदि । अपनी रूचि के अनुसार फील्ड के बारे में पड़ना एवं लिखना चालू कीजिए । गूगल से कोर्स कीजिए जो कि फ्री है गूगल एड , गुगल एनालिटिक्स एंड हब्सपोट के फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कीजिए ।यह कोर्स करने के बाद आप सर्टिफिकेट भी मिलता है जो आपको जॉब एवं प्रोफाइल में काम आता है ।डिजिटल मार्केटिंग करने के बाद स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छे स्कोप हैं. वे इन जगहों पर काम कर सकते हैं डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी ,ई-कॉमर्स कंपनी  एवं रिटेल कंपनीज में ।  

क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए ?

शौकिया तौर पर इन टूल्स का इस्तेमाल किसी भी उम्र में सीखा जा सकता है. लेकिन इस फील्ड में नौकरी पाने के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी होता है. जो स्टूडेंट्स मार्केटिंग, कम्यूनिकेशन या फिर ग्राफिक डिजाइन में ग्रेजुएट हैं, वे डिजिटल मार्केटिंग में करियर बना सकते हैं.डिजिटल वर्ल्ड में आज के वक्त में जॉब की बहुत डिमांड है और आने वाले वक्त में ये डिमांड तेजी से बढ़ने की उम्मीद है. इसलिए ऐसे कोर्स कर के आप आसानी से जॉब हासिल कर सकते हैं .


सभी छात्रों को बहुत सारे प्रश्न होते है डिजिटल मार्केटिंग के बारे में ?

छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग का प्रेक्टिकल ज्ञान लीजिए ।जैसे आपके घर में किसी का बिजनेस है तो पहले वहीं से शुरुवात कीजिए जैसे आप सबसे पहले उनका गूगल बिजनेस अकाउंट बनाए फेसबूक , ट्विटर एवं इंस्टाग्राम  पर प्रोफाइल बनाए वहां आप बिजनेस से रिलेटेड पोस्ट कीजिए जिससे उनके बिजनेस को कितना फायदा होरहा है यह देखिए । डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट से सलाह लेके काम कीजिए ।


India's First Cyber Awareness Social Media Agency and Website Digi Info Media Online

India’s First Online Cyber Crime News Portal Digi Info Media Since 2018 . & India’s First Online Cyber Crime Awareness website Digi Info...

Popular Posts